संभल में महिला से गैंगरेप के बाद उसे जिंदा जलाया, मौत के ऐन पहले की रिकॉर्डिंग आई सामने

2018-07-14 30,427

sambhal married woman raped and burnt by 4 men

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रेप के बाद जिंदा जलाने की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के एक गांव में चार युवकों ने सोती हुई महिला को अगवा कर बारी-बारी से उसका रेप किया और विरोध करने पर उसे जिंदा जला दिया। महिला ने रेप के बाद इसकी जानकारी फोन पर अपने भाई को दी थी जिसकी रिकॉर्डिंग सामने आ गई है इसमें महिला अपने भाई से रो-रोकर अपने साथ हुई रेप की वारदात के बार में बता रही है। महिला ने रेप के बाद और जलाए जाने से पहले डायल-100 पर भी फोन किया था जिसपर उसे कोई मदद नहीं मिल सकी। घटना के बाद पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुँची। पुलिस ने जले हुए शव को कब्जे में ले लिया है।

Videos similaires