भोपाल: पुलिस ने सिरफिरे के चंगुल से 12 घंटे बाद लड़की को छुड़ाया

2018-07-13 2

भोपाल में एक सिरफिरे का हाई वोल्टेज खतरनाक ड्रामा आखिरकार खत्म हो चुका है. पुलिस के मुताबिक लड़की को सिरफिरे के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया गया है. लड़की और सिरफिरे रोहित दोनो को ही इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस लड़के रोहित ने 12 घंटे से लड़की को बंधक बना रखा था और लगातार धमका रहा था कि पुलिस ने घुसने की कोशिश की तो लड़की को जान से मार देगा.

Videos similaires