जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के विवादित बयान पर सियासी घमासान मच गया है. महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर जोड़तोड़ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीडीपी को अगर तोड़ने की कोशिश की गई तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो घाटी में आतंकी सलाउद्दीन और यासीन मलिक जैसे लोग पैदा होंगे और यहां 90 जैसे हालात हो जाएंगे. महबूबा मुफ्ती के बयान पर जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक सियासत में उबाल है. बीजेपी ने बयान की आलोचना करते हुए सीधे-सीधे महबूबा मुफ्ती पर हमला बोला है