गुजरात के सूरत में स्कूल के बच्चों से भरी वैन में अचानक लगी आग लग गई. आग लगने के बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. आग की चपेट में आ आकर 10 बच्चे झुलस गए. आग लगने के बाद ड्राइवर तुरंत हरकत में आ गया और उसने एक एक कर सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. आग से झुलसे सभी 10 बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये वैन सीएनजी गैस से चलती थी. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है.