अपने यूपी दौरे में इस बार किसानों को ये खास तोहफे देने जा रहे हैं पीएम मोदी

2018-07-12 359

PM Modi is going to give these special gifts to farmers this time in Varanasi

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र के वाराणसी के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान पीएम मोदी मच यूपी के किसानों को नई सौगात देगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी इस बार काशी की जनता को एक हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें कई परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका लाभ न सिर्फ वाराणसी बल्कि समूचे पूर्वांचल को मिलेगा।

राजातालाब रेलवे स्टेशन के पास बना पेरिशेबल कार्गो सेंटर का पीएम नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को कचनाम में सभा के दौरान उद्घाटन करेंगे। इस कार्गो सेंटर से राजातालाब तहसील के साथ शहर के भी फल, सब्जी कारोबारियों को लाभ मिलेगा। मामूली चार्ज पर सेंटर में एक से छह माह तक फल, सब्जियां, सूखे फल रखे जा सकेंगे। बता दें कि पेरिशेबल कार्गो सेंटर का निर्माण भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड ने किया है। इस कार्गो सेंटर को आईटीसी चलायेगी।

Videos similaires