वजीरगंज क्षेत्र के चौखट गांव में गुरुवार को दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सहायता प्राप्त एक गरीब महिला को दबंगों ने गड्ढा खोदते वक्त उसी में जिंदा दफना कर मारने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर लोग पहुंचे तब तक दबंग मौके से भाग निकले।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-gonda-the-woman-who-was-digging-a-pit-for-the-toilet-buried-alive-was-saved-2064525.html