नीतीश-अमित शाह की पटना में महामुलाकात, क्या सीट बटवारा पर बनेगी बात ?

2018-07-12 3

सबसे बड़ी सियासी खबर की जिस पर सबकी नजरें हैं. बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच मुलाकात जारी है. दोनों नेताओं एक साथ नाश्ता किया, सुशील मोदी और नित्यानंद राय भी मौजूद थे. नाश्ते में अमित शाह को बिहार के प्रसिद्ध ब्यंजन परोसे गए. नाश्ते में सत्तू के पराठे, चने की सब्जी, जलेबी भी परोसे गए.

Videos similaires