Loksabha Elections 2019 में PM Modi के Vikas को घेरने के लिए Congress का T-Shirt Plan।वनइंडिया हिंदी

2018-07-12 60

Congress is preparing for preparations for the 2019 Lok Sabha elections and assembly elections. As the opposition party in Chhattisgarh, Congress has started a T-shirt war against the BJP's development model. The Congress party is going to distribute one lakh T-shirts to its workers and has ordered around 35 lakh T-shirts, in which the 'Flying evolutionary bird' slogan is written.

2019 लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है । छत्तीसगढ़ में विपक्षी पार्टी के रूप में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के विकास मॉडल के खिलाफ टी-शर्ट वॉर शुरू किया है. कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को एक लाख टी-शर्ट बांटने जा रही है और करीब 35 लाख टी-शर्ट का ऑर्डर दिया है, जिसमें 'उड़ गई विकास की चिड़िया' नारा लिखा हुआ है.