बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटना पहुंच चुके हैं. जहां आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात होगी. सीट बंटवारे पर बीजेपी -जेडीयू में तल्खी के बीच दोनों नेताओं की ये मुलाकात हो रही है. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच 2019 चुनाव और सीट बंटवारे पर बात हो सकती है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से जेडीयू 25 सीटों पर दावा कर रही है. वहीं बीजेपी इतनी सीटें देने को राजी नहीं. आज अमित शाह, नीतीश कुमार से दो बार मिलेंगे. थोड़ी देर में ब्रेकफास्ट पर मुलाकात होगी तो वहीं रात में डिनर पर बात होगी.