तालक-हलाला की डर्टी पिक्चर कब तक?

2018-07-11 8

और आज के प्रश्नकाल में दो बड़े मुद्दे हैं । पहला मुद्दा है तलाक और हलाला का । दूसरा मुद्दा दिल्ली में बच्चियों को स्कूल के बेसमेंट में ही बंधक बना लिए जाने का । अब आप सोचेंगे कि तलाक और हलाला में नया क्या है ? दरअसल, तलाक को लेकर सख्त कानून बनाए जाने के बाद , सुप्रीम कोर्ट-सरकार सबकी तरफ से इस पर रोक के बाद भी ये बदस्तूर जारी है । उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक ऐसे तलाक के मामले सामने आए हैं जिसकी वजह से फिर से ये मुद्दा बहस में है । किसी महिला से रोटी जल गई तो उसके पति ने तलाक दे दिया । किसी महिला को तलाक के बाद उसके पति ने अपने पिता यानी महिला के ससुर के साथ ही हलाला करने को कहा । कहीं दोस्तों से हलाला की शर्त रख दी गई । इस पूरे मामले में पुलिस को जिस तरह से एक्शन लेना चाहिए वो नहीं ले रही । लिहाजा पीड़ित महिलाएं दर दर की ठोकरें खा रही हैं । बरेली में एक महिला की मौत भी हो गई ।

Videos similaires