दिल्ली बुराड़ी केस: भाटिया परिवार को 'आत्मा' की आकाशवाणी

2018-07-11 6

दिवाली को अमावस होगी... दिल्ली के बुराड़ी कांड में सामने आया है कि भाटिया परिवार को आत्मा ने चेतावनी दी थी कि साल 2018 की दिवाली वो नहीं देख पाएंगे.. वो चेतावनी सही साबित हुई.. असल में ये चेतावनी दर्ज है उन डायरियों में जो पुलिस ने 11 लाशों वाले घर से बरामद की हैं... इंडिया न्यूज़ के हाथ उन्हीं डायरियों के कुछ पेज लगे हैं... इन पन्नों में दर्ज है मौत की पूरी स्क्रिप्ट... इन पेजों पर लिखे नोट्स के नजरिये से आपको दिखाते हैं कि कैसे भाटिया परिवार आत्माओं के शिकंजे में फंसा और कैसे आत्मा ने की दिवाली ना देख पाने की आकाशवाणी.