मुंबई के पास स्थानीय प्रशासन और सरकार की लापहरवाही ने एक शख्स की जान ले ली. सड़क पर गड्ढे से एक ट्रक ऑटो के ऊपर पलट गया जिससे ऑटो में सवार एक शख्स की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से ऑटो में सवार तीन और अन्य लोगों की जान तो बचाई. घायलों में एक की हालत बड़ी गंभीर बताई जा रही है. इस सड़क पर ये पहला हादसा नहीं है इससे पहले भी इस सड़क पर गड्ढे की वजह से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन सत्तारूढ़ शिवसेना और बीजेपी की सरकार के साथ साथ रोड के लिए जिम्मेदार एमएसआरटीसी ने कोई कार्रवाई नहीं की