बीते सप्ताह भर से बारिश से बेहाल मुंबई में आज बारिश नहीं हो रही है लेकिन ट्रैफिक से मुंबई कर परेशान है, इस बारिश की वजह से पिछले तीन दिन से मुंबई थम रही । देश की आर्थिक राजधानी की रफ्तार रूकती है तो उसका असर पूरे देश की सेहत पर पड़ता है । लेकिन इसकी फिक्र सरकारों को नहीं सताती ये बड़ा सवाल है । हर साल बारिश आती है और मुंबई का हर साल यूं ही दम निकल जाता है । जिम्मेदार कौन लोग है ? कौन लोग है जो जिनकी वजह से मुंबई हर बार हार जाती है । आज सवाल यही है और ये सवाल इसीलिए है क्योकि बाढ जापान में भी आई है और जबरदस्त आई है । लेकिन जापान का टोक्यों शहर उसी रफ्तार में दौड़ रहा है. सवाल है मुंबई थोड़ी सी बारिश में हार जाती है और जबरदस्त बाढ में भी जापान जीत जाता है । सोचा है कभी ऐसा क्यों है ।