VIDEO: यूपी में फिल्मी स्टाइल से बंदूक दिखाकर लूट ली गई बस

2018-07-10 415

Shamli bus looted by goons at gun point

शामली में दिनदहाड़े बस में लूट की वारदात सामने आई है। यहां पर करीब एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया और बस के ड्राइवर और कंडक्टर को मारपीट कर घायल कर दिया साथ ही करीब 22 हज़ार की नगदी लूटकर फरार हो गए। दरअसल घटना जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ- करनाल हाईवे के गाँव बूटराड़ी की है जहाँ पर करीब एक दर्जन बदमाश बस के ड्राइवर और कंडक्टर को मारपीट कर करीब 22 हज़ार की नगदी लूटकर फरार हो गए। बस का कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहाँ पर उसका उपचार जारी है। इस पूरी घटना के बाद से यात्रियों में दहशत का माहौल है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सब लोग शामली से बैठे थे और भी सवारी बस में थीं। जैसे ही बस बूटराड़ी के पास पहुँची तो सब ने कंडेक्टर पर हमला बोल दिया और पैसे लेकर फरार हो गए। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Videos similaires