triple talaq victim died during treatment in hospital in bareilly
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन तलाक पीड़िता अखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। रजिया की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि रजिया को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया, लेकिन तलाक देने के बाद हैवान पति ने अपनी पत्नी को एक महीने तक कमरे में बंद करके भूखा-प्यासा रखा और उसकी पिटाई भी की। पीड़िता के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई।
दरअसल, रजिया की शादी 13 साल पहले किला थाना क्षेत्र के नई बस्ती के रहने वाले नहीम से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और दहेज न लाने पर उसको तरह-तरह की यातनाएं दी जाने लगी। 2 महीने पहले दिल्ली से उसके शौहर ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद रजिया का पति बरेली आया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। रजिया को एक महीने तक भूखा प्यासा रखा गया। इतना ही नहीं नहीम ने रजिया को लोहे की रॉड से पीटा और फिर उसे अपने मामा के घर छिपा दिया। रजिया के घर वालों को किसी तरह पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने उसे बंधन मुक्त कराया और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।