मुंबई में भारी बारिश से बेहाल हुई मायानगरी मुंबई, 48 घंटे का अलर्ट जारी

2018-07-10 1

आधे हिंदुस्तान में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बारिश से सबसे बुरा हाल मुंबई का है जहां बारिश से 24 घंटे भागने वाले शहर पर पानी ब्रेक लग गया है. जो जहां है वहीं ठहर गया है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. रेल लाइन पर पानी भरा हुआ है. बस, ट्रेन यातायात सब बुरी तरह प्रभावित हो गया है. लोकल की सेवा कई रूट पर बंद कर दी गई है और जिन रूट्स पर लोकल चल भी रही है उसकी रफ्तार बहुत धीमी है. भारी बारिश की वजह से डब्बा वालों ने आज अपनी सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया है. वहीं दहिसर में भारी बारिश की वजह से 3 घर गिर गए. माटुंगा इलाके में तो एक पेड़ कार पर गिर पड़ा. हालांकि राहत की बात ये है कि अबी तक बारिश के कहर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.कुल मिलाकर मुंबई की रफ्तार पर पानी ने ब्रेक लगा दिया है.

Videos similaires