जब फीफा में हुई भारत की एंट्री इंडियन फुटबॉल टीम की अनसुनी कहानी

2018-07-10 82

पूरी दुनिया इन दिनों रसिया में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के रोमांच में डूबी हुई है. लेकिन जब भी फीफा वर्ल्ड कप होता है तो हर हिंदुस्तानी को इस बात का अफसोस जरूर होता है कि दो बार क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीतने वाला भारत, कई बार हॉकी का ओलम्पिक गोल्ड जीतने वाला इंडिया कभी फुटबॉल वर्ल्ड कप यानी फीफा के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाया.