मुंबई में भिवंडी-ठाणे को जोड़ने वाले साकेत ब्रिज में पड़ी दरार
2018-07-10
1
भिवंडी बाईपास से थाने को जोड़ने वाले साकेत ब्रिज में दरार पड़ने के कारण भारी ट्राफिक जाम ,तस्वीरों में भी आप साफ देख सकते हैं कि ब्रिज पर कितनी ज्यादा दरार पड़ी हुई है वहीं से बड़ी-बड़ी गाड़ियां आ-जा रही है.