मां- बेटे को चप्पलों से पीटा, मुंह काला कर बाजार में घुमाया

2018-07-09 36

bareilly woman beaten mother and her child

बरेली में एक महिला और उसके दो साल के बेटे को सरेबाजार बेइज्जत किया गया। सरेबाजार एक महिला ने सौतन को चप्पलों से जमकर पीटा और उसका व उसके बेटे का मुंह काला करके पूरे बाजार में घुमाया गया। सरेआम एक महिला की चप्पलों से पिटाई का ये नजारा बरेली के विशारतगंज कस्बे के वार्ड नंबर चार का है। यहां रहने वाले शिवम साहू ने करीब तीन माह पहले अपनी पत्नी सुमन को छोड़ दिया था। सुमन ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज करा रखा है। पत्नी को निकालने के बाद शिवम ने दूसरी महिला को घर में बतौर बीवी रख लिया। इस महिला की दिल्ली में शादी हो चुकी थी। उसके एक बच्चा भी है। पति ने उसे छोड़ दिया है।

Videos similaires