bajrang dal will fight in love jihaad case
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को बजरंग दल के प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर ने लव जिहाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।, उन्होंने कहा कि अब वे अपने सदस्यों के साथ मिलकर लव जेहादियों को सबक सिखाएंगे। उनका कहना था कि अगर पुलिस प्रशासन लव जिहादियों को रोकने में नाकाम होगा तो फिर बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और अपने तरीके से इन जिहादियों को सबक सिखाएंगे।
ये बयान उस वक्त दिया गया जब बजरंग दल वालों के संदर्भ में एक लव जेहाद का एक अनोखा मामला आया। बता दें कि एसएसपी ऑफ़िस पहुंची रीमा नाम की महिला कलकत्ता की रहने वाली है जिसका आरोप है कि राजू नाम के युवक ने अपना धर्म छिपाकर रीमा से शादी की थी। शादी के 8 साल बाद राजू रीमा को अपने गांव मेरठ के सरधना ले आया तो राजू की असलियत पता लगी कि राजू मुस्लिम है। इसपर रीमा ने राजू का विरोध किया और कहा कि तुमने मुझसे झूठ बोलकर शादी की है जिसकी शिकायत में पुलिस से करूंगी लेकिन राजू ने रीमा को घर में ही बंधक बना लिया।