India vs England: Jasprit Bumrah Ruled out of Test Match । वनइंडिया हिंदी

2018-07-09 139

India may feel a big setback in the Test match against England. Indian pacer Jaspreet Bumrah may have to stay out of the first Test against England. Earlier it was not included in the last eleven due to an injury in the T20 series and ODI series. And this is going to be the same in the Test match.

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बड़ा झटका लग सकता है । इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बाहर रहना पड़ सकता है। इसके पहले टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज से बुमराह की अंगुली में चोट के चलते अंतिम ग्यारह में नहीं शामिल किया गया था। और टेस्ट मैच में भी यही होने वाला है।