थाईलैंड: बच्चों को गुफा से बहार निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 8 बच्चे और कोच अभी भी गुफा में

2018-07-09 8

थाईलैंड के थाम लुआंग गुफा में पिछले 16 दिन से फंसे जूनियर फुटबॉल टीम के 4 खिलाड़ियों को 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. सांसे रोक देने वाला राहत बचाव कार्य का दूसरा चरण अभी चल रहा है. इस चरण में गुफा में फंसे कोच और 8 बच्चों को गुफा से निकाला जाएगा. पहले चरण में 18 गोताखोरों को राहत बचाव कार्य में लगाया गया था. राहत बचाव कार्य में थाईलैंड के अलावा अमेरिका, चीन, जापान, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के 90 गोताखोर लगे हुए हैं। करीब एक हजार जवान और एक्सपर्ट्स भी इस अभियान में मदद कर रहे हैं. गुफा में फंसे बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है.राहत बचाव दल को ये बच्चे कीचड़ के बीच एक छोटी सी चट्टान पर बैठे मिले थे.