दिल्ली बुरारी कांड: अब खुलेगा राज, कैसे घर को आत्मा का डर दिखाकर किया था तैयार

2018-07-09 17

बुराड़ी कांड में 11 लोगों के शव मामले पर हर रोज़ नया खुलासा हो रहा है. इसी कड़ी में एक नया खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच को मौके से एक और डायरी मिली है. ये डायरी ललित की भांजी प्रियंका की बताई जा रही है. डायरी में प्रियंका के प्रेम संबंध का जिक्र है. डायरी से मालूम चला है कि प्रियंका मॉडल टाउन के किसी लड़के से प्यार करती थी. जब उसके मामा को इसकी जानकारी लगी तो उसने अपने मामा से इसके लिए माफी भी मागी थी. इस मामले में एक और खुलासा हुआ है कि आत्महत्या या अनुष्ठान करने के लिए ललित ने अकेले पूरे परिवार को तैयार नहीं किया था उसके साथ परिवार का एक और शख्स शामिल था. ललित ने अनुष्ठान के लिए पहले अपनी पत्नी को मनाया फिर उसकी पत्नी ने बुजुर्ग नारायणी देवी को मनाया. नारायणी देवी ने अनुष्ठान करने के लिए पूरे परिवार को तैयार किया. हालांकि इन सब रहस्यों से आज पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पर्दा उठने की संभावना है.