डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या, जेलर समेत चार कर्मचारी सस्पेंड

2018-07-09 10

पूर्वांचल के कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई। आज पूर्व बीएसपी विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में मुन्ना बजरंगी की बागपत कोर्ट में पेशी होनी थी इसके लिए मुन्ना बजरंगी को रविवार झांसी जेल से बागपत लाया गया था। उसे तन्हाई बैरक में कुख्यात सुनील राठी ओर विक्की सुंहेड़ा के साथ रखा गया था. राठी पर ही मुन्ना की हत्या करने का आरोप लग रहा है. जेल में हत्या के बाद योगी सरकार ने बागपत जिला जेल के जेलर, डिप्टी जेलर समेत चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.

Videos similaires