UP के कुख्यात माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्‍या

2018-07-09 18

यूपी के कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बजरंगी पर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज थे. कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में वह जेल में बंद था. मुन्ना बजरंगी को मुख्तार अंसारी का खास माना जाता था.पूर्व बीएसपी विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत कोर्ट में सोमवार को मुन्ना बजरंगी की पेशी थी. पेशी से पहले गैंगवार में जेल में उसकी हत्या हो गई. एक दिन पहले ही रविवार को उसे झांसी जेल से बागपत लाया गया था. रिपोर्टों के मुताबिक, उसे तन्हाई बैरक में कुख्यात सुनील राठी ओर विक्की सुंहेड़ा के साथ रखा गया था.

Videos similaires