दूसरे दिन भी मुंबई में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी

2018-07-08 2,922

बारिश ने रविवार को भी मुंबई की रफ्तार को ब्रेक लगा दिए। शनिवार के बाद दूसरे दिन भी मुबंई में बारिश जारी है। तेज बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों पानी जमा हो गया और कई इलाकों में ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
https://www.livehindustan.com/national/story-mumbai-rain-update-waterlogging-and-traffic-jams-in-city-2056782.html