आतंकी बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर पूरे जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया है. आतंकी हमले की आशंका के मद्देनज़र आज अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. इससे करीब 1000 की संख्या में अमरनाथ यात्रियों को कठुआ में रुकना पड़ा तो वहीं 15000 से ज्यादा यात्रियों को जम्मू, उधमपुर और रामबान जिले में रोका गया है. वहीं दक्षिण कश्मीर के त्राल में भी आतंकी हमले और पत्थरबाज़ी की घटनाओं की आशंका को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं दक्षिण कश्मीर के चार जिलों कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.