MS Dhoni Birthday: माही के जन्मदिन पर टीम इंडिया संग बेटी जीवा. की मस्ती

2018-07-08 3

क्रिकेटर धोनी ने अपने बर्थडे सेलेब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. इसमें वो फैमिली और टीम मेंबर के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं.तस्वीरों में धोनी की बेटी जीवा बर्थडे पर उन्हें केक खिलाती नजर आ रही हैं. इस दौरान पत्नी साक्षी भी मौजूद हैं. जब धोनी केक काट रहे थे तभी उनके टीम मेंबर कुलदीप यादव ने माही के चेहरे पर केक लगा दिया. जवाब में धोनी ने भी उन्हें केक लगाया.

Videos similaires