दिल्ली के बुराडी में 11 सामूहिक मौत के बाद इलाके के लोगों में खौफ

2018-07-06 7

दिल्ली के बुराडी में 11 सामूहिक मौत के बाद इलाके के लोगों में खौफ है। लोगों के सामने डर की कई तस्वीरें रखी जा रही हैं। इंडिया न्यूज़ किसी भी अंधविश्वास को खारिज करता है। एक जिम्मेदार चैनल होने के नाते हम खबर के हर पहलू को खंगालकर दर्शकों को केवल सच दिखाना चाहते हैं ताकि लोग डर से आगे निकलें और अंधविश्वास से बचें.