दिल्ली में अधिकारों की जंग पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम केजरीवाल एक्शन में आ गए हैं। दिल्ली सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने वाली अपनी महत्कांक्षी योजना को मंजूरी दे दी है। सीएम केजरीवाल ने फूड डिपार्टमेंट को इसे लागू करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि इस योजना को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी के बीच विवाद है। वहीं, सीएम केजरीवाल ने सिग्नेचर ब्रिज को भी अक्टूबर तक तैयार करने को कहा है।