11 लाशों के राज से उठेगा पर्दा, 11 लाशों का आत्मा कनेक्शन

2018-07-06 5

दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की मौत मामले में एक और खुलासा हुआ है. पता चला है कि ललित 51 के जोड़ वाला दस मोबाइल नंबर लेने शॉप में पहुंचा था. सामूहिक खुदकुशी से पहले घर में 7 दिनों से पूजा चल रही थी. हालांकि हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र के अलावा कोई धार्मिक ग्रंथ नहीं मिला है. भाटिया परिवार के रिश्तेदारों का मानना है कि ललित ने ही परिवार के सभी लोगों को सामूहिक खुदकुशी के लिए उकसाया होगा. यह भी बात भी सामने आयी है कि ललित पिछले 11 साल से पिता के सपने में आना का दावा करता था. वह पिता की आवाज भी निकालता था. घर से जो रजिस्टर बरामद हुए हैं, उनमें तीन से चार हैडराइटिंग मिली है. यह बात भी सामने आयी है कि ललित जो बोलता था प्रियंका उसे लिखती थी. हालांकि ललित के सपने में पिता के आने की बात परिवार के 11 सदस्यों के अलावा किसी को पता नहीं थी.