जम्मू कश्मीर के शोपियां से अगवा किए गए पुलिस कॉन्स्टेबल जावेद अहमद डार की आतंकियों ने हत्या कर दी. जावेद अहमद डार दवा की दुकान पर जा रहे थे तभी आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया. डार की हत्या कर आतंकियों ने लाश को कुलगाम में फेंक दिया. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है. आपको बता दें कि इसी इलाके से करीब तीन हफ्ते पहले भारतीय सेना के जवान औरंगजेब को अगवा किया गया था. बाद में आतंकियों ने उसकी भी हत्या कर दी गई थी. शहीद कॉन्स्टेबल जावेद अहमद डार को शोपियां में श्रद्धांजलि दी गई. वहीं जावेद अहमद डार की शहादत के बाद घर में मातम पसरा है.