MP: बिना बताए छुट्टी पर जाने की दलित युवक को मिली सजा, मालिक ने कोड़ो से पीटा

2018-07-06 582

An employee at a in Hoshangabad being thrashed with whip for not coming to work

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में बगैर बताए छुट्टी पर गए एक दलित युवक को उसके मालिक ने पेट्रोल पंप की मशीन से बांधकर कोड़ों (हंटर) से जमकर पीटा। दबंग मालिक का इससे भी मन नहीं भरा तो मालिक ने युवक की पिटाई का वीडियो भी बना लिया। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कर्मचारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

होशंगाबाद के ग्राम रायपुर निवासी अजय अहिरवार होशंगाबाद में शिवनंदि पेट्रोल पम्प पर पर काम करता था। वहीं कुछ दिनों पहले उसका एक्सीडेंट हो गया जिसके चलते अजय कुछ दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा पा रहा था। अजय के यूं बिना बताए ड्यूटी पर न आने से उसका मालिक काफी नाराज हो गया। जिसके बाद आरोपी युवक ने अजय को अपने के साथी से बुलावा भेजा और फिर अजय के वापस आने पर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

Videos similaires