शोपियां: आतंकियों ने पुलिस कॉन्सटेबले जावेद अहमद डार की हत्या की

2018-07-06 0

जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल जावेद अहमद डार की हत्या कर दी है. कांस्टेबल जावेद अहमद डार को आतंकियों ने अगवा कर लिया था, शोपियां के दंगम इलाके से शव बरामद हुआ. जावेद अहमद डार को अधिकारियों और साथी जवानों ने श्रद्धांजलि दी. डार के शहीद होने की खबर के बाद डार के घर में मातम पसरा है.

Videos similaires