Subramanian Swamy ने कहा Drugs लेते है Rahul Gandhi, Dope Test में हो जाएंगे Fail । वनइंडिया हिंदी

2018-07-06 16,315

Punjab CM has made the dope test compulsory for government employees. Reactions of many politicians are coming in this regard. In this sequence, senior BJP leader Subramaniam Swamy says that Congress President Rahul Gandhi consumes drugs. He claims that if Rahul Gandhi's dope test is taken then he will fail in it.

पंजाब के सीएम ने सरकारी कर्मचारियों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य कर दिया है । इस बारे में कई राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही है । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ड्रग्स का सेवन करते हैं. उनका दावा है कि अगर राहुल गांधी का डोप टेस्ट लिया जाए तो वह इसमें फेल हो जाएंगे.