लखनऊ विवि विवाद: कोर्ट में पेशी होने से पहले सक्रिय हुई यूपी पुलिस

2018-07-05 253

in lucknow university case police get alert after intervention of high court

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय विवाद में डीजीपी ने हाइकोर्ट में पेशी से पहले बड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी ने मामले में सख्ती दिखाते हुए सीओ महानगर को हटा दिया। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी में बुधवार को हुए बवाल के बाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले को संज्ञान में लिया है।

कल होनी है डीजीपी, एसएसपी, वीसी की पेशी

लखनऊ यूनिवर्सिटी के हमले को हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान में लिया। लखनऊ बेंच के जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस राजेश सिंह चौहान ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी परिसर में टीचर्स पर जो हमला हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह के मामलों में पुलिस को अलर्ट रहना चाहिए। नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट ने कहा कि शुक्रवार को यूपी के डीजीपी, लखनऊ के एसएसपी, यूनिवर्सिटी के वीसी और रजिस्ट्रार कोर्ट में हाजिर होकर जवाब दें।

Videos similaires