bouncers battery with toll workers in lucknow, see footage
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दबंगो के हौसले किस कदर बुलंद है ये लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर देखने को मिला। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जहां अपनी गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिख कर घूम रहे बाउंसर्स उस समय तैश में आ गये जब उनसे टोल प्लाजाकर्मियों ने परिचय पूछ लिया। यहां तक कि सभी दबंगों ने गाड़ी से लोडेड पिस्टल तक निकाल ली। और इस घटना की तमाशबीन यूपी-100 की पुलिस टीम बनी रही।
परिचय पूछने पर भड़के दबंग
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एक XUV और एक रेंज रोवर गाड़ी आगरा एक्सप्रेसवे के काकोरी टोल प्लाजा पर पहुंची। उनकी गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। टोल प्लाजा कर्मियों की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने बाउंसर्स से किसी बात पर बहस के बाद उनका परिचय पूछ लिया। इसपर बाउंसर्स ने तैश में आकर जमकर मारपीट की।