A truck full of coins reflexed on the highway in kannauj
कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से कानपुर जा रहा सिक्कों से भरा एक ट्रक डिवाडर से टकराकर पलट गया। जिससे उसमें भरे सिक्के फैलते-फैलते बच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को खड़ा कर कानपुर के लिए रवाना कर दिया।
एसएंडआईबी कंपनी द्वारा नोएडा से रिजर्व बैंक की टक्ससाल भरकर चालक अनुज कुमार निवासी मैनपुरी कानपुर जा रहा था। सुबह अचानक ट्रक फगुहा भट्टा के पास डिवाइडर से टकरा गया, जिससे ट्रक पलट गया। ट्रक में भरे रिजर्व बैंक के सिक्के ट्रक से नीचे गिरते-गिरते बच गए। ट्रक के पलटते ही हाईवे पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। ट्रक में सिक्के भरे होने की जानकारी पर सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।