student locked in class due to school staff negligence in kannauj
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। विद्यालय की छुट्टी होने के बाद एक छात्र कक्षा में ही बन्द रह गया। ऐसे में स्कूल की छुट्टी होने के बाद किसी स्कूल कर्मचारी ने स्कूल का निरीक्षण तक नहीं किया कि कोई बच्चा तो अंदर नहीं छूट गया। छात्र के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग स्कूल में घुसे और छात्रा को बाहर निकाला गया।
सगरा गांव का रहने वाला अवनीश राजपूत जो पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनौली में कक्षा 8 का छात्र है। स्कूल में छुट्टी होने के उपरान्त अपना बस्ता बंद कर रहा था, इतने में किसी दूसरे छात्र ने कक्षा की कुन्डी बन्द कर दी। इसके बाद स्कूल स्टाफ ने यह भी नहीं देखा कि कोई छात्र अन्दर है या नहीं।