बुराड़ी कांड: सामूहिक खुदकुशी से पहले का CCTV फुटेज सामने आया

2018-07-05 0

दिल्ली के बुराड़ी में 11 मौत मामले में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें परिवार की महिलाएं स्टूल लाती दिखाई दे रही हैं. फांसी में जिन स्टूल का इस्तेमाल हुआ है उसे घर की बड़ी बहू सविता अपनी बेटी के साथ लेकर आती नजर आ रही है. ये CCTV फूटेज 30 जून रात 10 बजे का है जब भाटिया परिवार ने 6 स्टूल फर्नीचर की दुकान से खरीदा था. पुलिस ने फर्नीचर शॉप की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. जिसमें भाटिया परिवार खुदकुशी के सारे सामान जुटाते दिख रहा है.