शादी में बारातियों और गांव वालों में हुई मारपीट, फाड़ दिया पंडाल, दूल्हे का बाप भी पिटा

2018-07-04 327

villagers start quarrelling in a marriage in mathura

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। फरह थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में मंगलवार रात को बारात चढ़ाते समय किसी बात को लेकर बारातियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई जिसमें दूल्हा के भाई और लड़की के पिता सहित दर्जनभर लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान कई कार और करीब आधा दर्जन बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा के फरह थाना क्षेत्र का है। यहां गांव सलेमपुर में मथुरा निवासी नेम सिंह अपने बेटे अजय की बारात लेकर आए थे। जहां रामस्वरूप की बेटी के साथ अजय की शादी होनी थी। बताया जा रहा है कि सलेमपुर के बाहर सीआईआरजी मखदूम रोड के किनारे भारत पब्लिक स्कूल में शादी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रात करीब 10:30 बजे नाश्ता करने के बाद जब बारात गाड़ी में सवार होकर वापस जाने लगी तो गांव के कुछ युवकों के साथ बारात आए लड़कों का कुछ विवाद हो गया जिसको लेकर गांव के लड़कों ने बारातियों के साथ मारपीट कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनों गुटों की लड़ाई में शादी में लगाए गए पंडाल भी फाड़ दिया गया। बारात में आई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है। साथ ही बारात में आई महिलाएं एवं लड़कियों की भी पिटाई कर दी गई। इस मारपीट में दूल्हे के भाई और दुल्हन के पिता सहित करीब दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।
मामले की जानकारी पाकर भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों गुटों को शान्त करवाकर घायल हुए लोगों को फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।

Videos similaires