दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की मौत की. इस मामले में नया खुलासा हुआ है. खबर है कि भाटिया परिवार 11 साल से कथित मोक्ष की तैयारी कर रहा था. पुलिस को इस घर से 25 रजिस्टर मिले हैं. इनमें से एक रजिस्टर के मुताबिक 20 दिसंबर 2007 को ही ललित ने ऐसे अंधविश्वास को गढ़ना शुरू कर दिया था. आपको बता दें कि ललित के पिता की मौत साल 2007 में हुई थी. पिता की मौत के बाद ललित पर कुछ अपराधियों ने हमला किया था जिसके बाद उसकी आवाज चली गई. रजिस्टर में ललित ने इस बात का जिक्र किया है कि पिताजी ने भरोसा दिया है कि आवाज वापस आ जाएगी. कुछ ही दिनों में ललित की आवाज वापस आ गई. जिसके बाद वो और अंधविश्वासी हो गया. कुछ लोगों के मुताबिक साल 2007 में ही ललित को कुछ लोगों ने मुंह पर पट्टी बांधे भी देखा था. इतना ही नहीं आवाज वापस आने के बाद ललित पिता के ही टोन में बात करने लगा.