बिहार: बम विस्फोट से दहल गया बिहटा, कई जिंदा बम बरामद

2018-07-04 1

bomb blast incident in Bihta

बिहटा। बिहार के बिहटा में बम विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। तारानगर स्थित मोहम्मद प्याजू के घर में मोहम्मद पप्पू नाम का सख्स बम बना रहा था इसी दौरान बम विस्फोट कर गया। विस्फोट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवको को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

धमाका इतना तेज था कि मोहम्मद प्याजू के घर के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में बम बना रहा मोहम्मद पप्पू भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से कई जिंदा बम बरामद हुए है। साथ ही पास के घर से दो से तीन बोरा बारूद भी बरामद हुआ है।

Videos similaires