दिल्ली के बॉस को लेकर सुप्रीम कोर्ट कोर्ट में थोड़ी देर बाद फैसला आने वाला है. एलजी और सीएम के बीच इसको लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ साढ़े दस बजे अपना फैसला सुनाएगी. पांच जजों की पीठ में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा शामिल हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने साफ कर दिया था कि LG दिल्ली सरकार के फैसले को मानने के लिए बाध्य नहीं हैं. वो अपने विवेक के आधार पर फैसला ले सकते हैं. दिल्ली हाइकोर्ट ने अपने फैसले में एलजी को दिल्ली का मुख्य प्रशासक बताया था. जिसे केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.