Delhi Burari deaths: तो क्या इस 11 नंबर का परिवार की मौत से कोई कनेक्शन हैं? देखिये रिपोर्ट

2018-07-03 6

दिल्ली के भाटिया परिवार की मौत का राज क्या है. क्या ये मामला हत्या का है या फिर सामूहिक आत्महत्या का है.. पूरा देश इस डेथ मिस्ट्री की वजह जानना चाहता है। घर में कई ऐसी चीजें मिली हैं जो इस ओर संकेत करती हैं कि ये अंधविश्वास में की गई सामूहिक आत्महत्या भी हो सकती है... घर में 11 लोगों की मौत हुई थी और घर में रोशनदान से लेकर लोहे की ग्रिल तक में 11 नंबर है. तो क्या इस 11 नंबर का परिवार की मौत से कोई कनेक्शन हैं? ये खास रिपोर्ट देखिये