हादसा सुबह साढ़े 7 बजे हुआ है. सुबह का वक्त होने पर पुर ज्यादा आवाजाही नहीं थी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. गनीमत ये भी रही कि हादसे के वक्त ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी. वर्ना हादसा बड़ा हो सकता था. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घटना पर दुख जताते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर अंधेरी, चर्चगेट, वोरीवली और मुंबई सेंट्रल के लिए जारी किए गए हैं. मुंबई में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. रोडओवर ब्रिज का हिस्सा गिरने के पीछे इसे बड़ी वजह माना जा रहा है.