मसूरी- बारिश के कहर के चलते भूस्खलन, कार पर गिरा मलबा, कोई हताहत नहीं

2018-07-03 1,440

राज्यभर के कई हिस्सों में हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। राज्य के कई हिस्सों में सड़क पर मलबा आने से रास्ते बंद हो गए हैं जिससे पयर्टकों और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में आज दोपहर मसूरी में एक बिल्डिंग का पुश्ता ढह गया।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-car-damages-as-embankment-collapses-2048271.html