दिल्ली: बुराड़ी में 11 लोगों की मौत का 'मोक्ष' कनेक्शन, रजिस्टर में लिखी मौत की स्क्रिप्ट

2018-07-03 6

दिल्ली के बुराड़ी में हुई 11 लोगों की डेथ एक बड़ी मिस्ट्री बन गई है. 11 मौत की हकीकत जानने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच हर छोटे से छोटे सबूत को खंगाल रही है इसी कड़ी में पुलिस को घर से बरामद रजिस्टर में लिखा नोट मिला है. रजिस्टर और क्राइम सीन से मिली लाशों में काफी समानता है. इसी रजिस्टर में बटवृक्ष यानि बरगद के पेड़ का भी जिक्र किया गया है. बड़ा सवाल है कि आखिर बरगद के पेड़ का 11 लोगों की लाश से क्या कनेक्शन हो सकता है. क्या ये मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का है. पुरा देश इस डेथ मिस्ट्री की वजह जानना चाहता है. दिल्ली पुलिस को अब तक की जांच में घर से एक बेहद अहम सुराग मिला है. ये सुराग है एक रजिस्टर. माना जा रहा है कि रजिस्टर में कई धार्मिक नोट्स लिखे हैं. रजिस्टर में लिखे नोट्स और घर में हुए सामूहिक हत्याकांड में काफी समानता है. ये रजिस्टर इशारा करता है कि 11 लोगों की मौत की वजह अंधविश्वास हो सकता है.