Tej Pratap Yadav पर JDU Spokesperson Neeraj Kumar का पलटवार । वनइंडिया हिंदी

2018-07-03 496

Breaking the alliance of Nitish Kumar, there is a complete possibility of joining the Maha coalition again. Between these reports, Tej Pratap Yadav had clearly said that the path of the Maha coalition has been closed for Nitish Kumar forever. Now on this point JD Spokesperson Neeraj Kumar has replied. At the same time, Tej pratap Yadav has taken on the target.

नीतीश कुमार के गठबंधन तोड़कर एक बार फिर महागठबंधन में शामिल होने के पूरे आसार है । इन्हीं खबरों के बीच तेज प्रताप यादव ने साफ तौर पर कहा था कि महागठबंधन के रास्ते नीतीश कुमार के लिए हमेशा के लिए बंद हो चुके है । अब इसी बात पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब दिया है । साथ ही तेज प्रताप यादव को निशाने पर लिया है ।

Videos similaires