मुंबई के अंधेरी वेस्ट में बड़ा हादसा सामने आया है. गोखले ब्रिज का हिस्सा गिरने से 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. रेलवे ट्रैक पर रोडओवर ब्रिज का हिस्सा गिरने से ट्रैक पूरी तरह डैमेज हो गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर है. हादसे वाली जगह में दबे दो लोगों का रेस्क्यू किया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक राहत बचाव के लिए बीएमसी, फायर ब्रिगेड और RPF के जवान मौके पर मौजूद हैं. ये ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है. अंधेरी से विरार जाने वाली लोकल ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. फुटओवर ब्रिज अंधेरी ईस्ट और वेस्ट को जोड़ता है. हादसे की वजह से अफरातफरी का माहौल है.